Chitrakar Aur Bagh Ki Kahani | Kahani Lekhan | चित्रकार और बाघ की कहानी | कहानी लेखन | Maharashtra Board Solutions For Class 6
चित्रकार और बाघ की कहानी / Chitrakar Aur Bagh Ki Kahani
नमस्ते पाठकों,
इस Blog में Chitra Vachan Karke Kahani Lekhan | चित्रवाचन करके कहानी लेखन | के लिए एक उदाहरण उत्तर दिया गया है । उम्मीद है, MrSuryawanshi.Com द्वारा लिखी गई यह कहानी आप को पसंद आएगी |
चतुर चित्रकार
एक चित्रकर चित्र बनाने के लिए नदी किनारे जा पहुँचा । पर्यावरण का सुंदर दृश्य देखकर वह बहुत प्रसन्न था ।
नदी, पहाड़, पेड़-पौधे, पशु-पक्षियों का चित्र अपने कागज़ पर उतारने में जब चित्रकार पूर्ण मग्न था; अचानक उसके सामने एक बाघ आ गया । बाघ को सामने देख चित्रकार की बोलती बंद थी ।
अगर चित्रकार चित्र बनाने से मना करता तो बाघ उसे खा जाता । चित्र बनकर तैयार होने पर भी बाघ चित्रकार को जिंदा छोड़ देता इस बात पर भी शंका थी । डरते-डरते ही सही चित्रकार ने चतुरता पूर्वक बाघ को अलग-अलग पोज देने को कहकर उसका चित्र बनाता रहा ।
चित्रकार के कहने पर बाघ दाएँ मुड़ा, बाएँ मुड़ा । चित्रकार ने बाघ को पीछे मुड़कर बैठने को कहा । बाघ चित्रकार की ओर पीठ करके बैठ गया । अपनी जान बचाने का अच्छा मौका देख वहाँ बंधी नाव में बैठकर चित्रकार वहाँ से भाग गया । अपनी चतुराई से चित्रकार ने अपनी जान बचा ली ।
सीख: बल से बड़ी बुद्धि होती है ।
दी गई कहानी से आप को सहायता प्राप्त हो या कोई सुझाव हो; तो हमें Comment कर के जरूर बताएँ | Maharashtra Board Textbook Solutions के लिए Mrsuryawanshi.com को जरूर Follow कीजिए ।
अन्य पढ़ने हेतु :
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें