Kahaniyon Kavitaon Dvara Manoranjan Tatha Gyaan Prapt Hoti Hain | कहानियों / कविताओं द्वारा मनोरंजन तथा ज्ञान प्राप्ति होती है
५. मधुबन पाठ का स्वाध्याय में आया प्रश्न 'कहानियों / कविताओं द्वारा मनोरंजन तथा ज्ञान प्राप्ति होती है,' इस पर अपने मत लिखो | के लिए एक उदाहरण उत्तर यहाँ दिया गया है | दिए गए उत्तर को पढ़ कर आप स्वयं का उत्तर बनाने का प्रयास कर सकते हैं
'कहानियों / कविताओं द्वारा मनोरंजन तथा ज्ञान प्राप्ति होती है,' इस पर अपने मत लिखो | Kahaniyon Kavitaon Dvara Manoranjan Tatha Gyaan Prapt Hoti Hain | He Mathrubhumi Swadhyay
उत्तर:
कहानी और कविता इंसानों के अनुभव और उनके ज्ञान की उपज होती है । जब हम कोई कहानी या कविता पढ़ते है तो उसमें निहित अनुभवों को हम महसूस कर सुख, दुःख और हर्ष का अनुभव करते है । इससे हमारा मनोरंजन हो जाता है । कहानियों और कविताओं से मिली सीख से हमारे अंदर नैतिकता अर्थात सही गलत का निर्णय करना आ जाता है ।
इस प्रकार हम कह सकते है, कहानी और कविता पढ़ने से ज्ञान और मनोरंजन दोनों की प्राप्ति होती है ।
उत्तर: २
कहानियाँ और कविताएँ हमें न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि वे जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने और सीखने में भी मदद करती हैं। इनके माध्यम से हम नए विचार, सांस्कृतिक मूल्य, और जीवन के उत्तरदाताओं की कठिनाईयों का सामना करना सीखते हैं। ये कहानियाँ हमें समाज, नैतिकता, और मानवता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित करती हैं।
पढ़ने हेतु:
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें