Suraksha Hetu Shastron Ki Bharmar Ke Paksh - Vipaksh Me Vichar | सुरक्षा हेतु शस्त्रों की भरमार विषय के पक्ष - विपक्ष में विचार
पाठ ३. नाखून क्यों बढ़ते हैं ? इस पाठ पर पूछे गए प्रश्नों में से सुरक्षा हेतु शस्त्रों की भरमार विषय के पक्ष - विपक्ष में अपने विचार लिखो इस प्रश्न का उत्तर इस ब्लॉग में बताने का प्रयास किया गया है । दिए गए उत्तर को पढ़ कर आप स्वयं का उत्तर बनाने का प्रयास कर सकते हैं
सुरक्षा हेतु शस्त्रों की भरमार विषय के पक्ष - विपक्ष में अपने विचार लिखो | Suraksha Hetu Shastron Ki Bharmar Ke Paksh - Vipaksh Me Vichar | Nakhun Kyon Badhate Hai Swadhyay
उत्तर: सुरक्षा हेतु शस्त्रों को खरीदा जाना उचित है परंतु उन्ह शस्त्रों की भरमार हो जाना अनुचित है ।
शस्त्रों की भरमार तब होती है, जब आधुनिक शस्त्र बाज़ार में आते हैं और उन्हे खरीदा जाता है । शस्त्रों की भरमार तब भी हो जाती है, जब देश चालक असमर्थ या स्वार्थी हो ।
शस्त्रों की जितनी भरमार होगी उतना देश का पैसा खर्च भी होगा; इसलिए प्रत्येक देश और उन्ह देशों के देशवासी युद्ध की अपेक्षा बुद्ध की राह पर चले तो न कोई भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करेगा न शस्त्रों की जरूरत महसूस होगी और न युद्ध होगा ।
• सद्गुणों और दुर्गुणों में अंतर लिखो ।
सद्गुण:
१) सद्गुण अर्थात् अच्छे गुण ।
दुर्गुण:
• अर्थ के अनुसार वाक्यों के प्रकार ढूँढ़कर लिखो ।
१) प्रश्नार्थक वाक्य:
२) विस्मयार्थक:
३) संभावनार्थक वाक्यः
४) आज्ञार्थक वाक्यः
५) इच्छार्थक वाक्यः
६) संकेतार्थक वाक्य:
७) निषेधार्थक वाक्यः
८) विधानार्थक वाक्यः
पढ़ने हेतु:
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें