Hastakal Pradarshani Me Kisi Manyavar Ko Adhyakshya Ke Roop Me Aamantrit Karne Ke Liye Nimantran Patra Likho | हस्तकला प्रदर्शनी में किसी मान्यवर को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र लिखो
पाठ ७. मेरे रजा साहब का स्वाध्याय के अंतर्गत पत्र लेखन के लिए आया प्रश्न 'हस्तकला प्रदर्शनी में किसी मान्यवर को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र लिखो |' का एक उदाहरण उत्तर यहाँ दिया गया है | दिए गए निमंत्रण पत्र को पढ़ कर आप स्वयं पत्रलेखन करने का प्रयास कर सकते हैं
हस्तकला प्रदर्शनी में किसी मान्यवर को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र लिखो | Hastakal Pradarshani Me Kisi Manyavar Ko Adhyakshya Ke Roop Me Aamantrit Karne Ke Liye Nimantran Patra Likho | Mere Raja Sahab Swadhyay
उत्तर:
१२ सितंबर, २०२२
सेवा में,
माननीय अध्यक्ष
जहांगीर आर्ट गैलरी,
मुंबई, महाराष्ट्र ।
jehangirartgallery@gmail.com
विषय: अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने हेतु ।
मा. महोदय,
मेरा नाम आदर्श सूर्यवंशी है । मैं 'संत गाडगे बाबा विद्यालय' का प्राचार्य हूँ ।
माननीय महोदय जी हमारे विद्यालय में २५ सितंबर, २०२२ को हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा । इस प्रदर्शनी में भारत के विविध राज्यों के हस्तशिल्पों का दर्शन होगा । खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में जो भी चीजें प्रदर्शित की जाएंगी उन्ह सभी चीजों का निर्माण हमारे विद्यालय के नन्हें-मुन्ने कलाकारों के माध्यम से होगा । इस प्रदर्शनी का अध्यक्ष पद आप ग्रहण करेंगे तो हमें खुशी होगी और हमारे छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा ।
मैं आशा करता हूँ कि आप इस प्रदर्शनी का अध्यक्ष पद ग्रहण कर हमें कृतज्ञ करेंगे ।
धन्यवाद ।
भवदीय,
आदर्श सूर्यवंशी ( प्राचार्य )
संत गाडगे बाबा विद्यालय,
बोरीवली - पूर्व ।
santgadgebabavidyalaya@gmail.com
अन्य पत्र लेखन :
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें