Apne Vidyalaya Me Aayojit Swachchhata Abhiyan Ka Vritant Likho | अपने विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान का वृत्तांत लिखो |
पाठ ७. स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का स्वाध्याय अपने विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान का वृत्तांत लिखो | वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख आवश्यक है | इस प्रश्न के लिए एक उदाहरण उत्तर यहाँ दिया गया है | इस वृत्तांत को पढ़कर आप स्वयं स्वच्छता अभियान का वृत्तांत ( Swachhata Abhiyan Ka Vritant ) लिख सकते हैं
अपने विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान का वृत्तांत लिखो |Apne Vidyalaya Me Aayojit Swachchhata Abhiyan Ka Vritant Likho | Swarajya Mera Janmasiddha Adhikar Hai Swadhyay
भारत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करनेवाले 'संत गाडगे बाबा जी' का जन्मदिन 'सेंट थॉमस स्कूल' इस विद्यालय में 'स्वच्छता अभियान' के रूप में मनाया गया ।
फरवरी २३, सुबह की प्रार्थना के बाद सभी विद्यार्थी स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देने हेतु उत्सुक थे । किसी भी विद्यार्थी को कोई भी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थीं; उन्हें सिर्फ इतना ही बताया गया था कि विद्यालय को स्वछ करना है । विद्यार्थियों को स्वच्छता करने में मदद करनेवाले जो भी साधन मिले उस साधन से उन्होंने अपना कार्य आरंभ किया । प्रत्येक विद्यार्थी सच्ची लगन से यह कार्य करते हुए दिखें ।
सुबह ८ बजे आरंभ किया गया कार्य सुबह ११ बजे तक खत्म हुआ । विद्यालय का बदला रूप देखकर सभी विद्यार्थी और उनके शिक्षक प्रसन्न दिखें । शिक्षकों ने विद्यार्थियों की भूरि - भूरि प्रशंसा की । अपने द्वारा किए गए कार्य का इतना सुंदर फल पाकर विद्यार्थियों ने 'स्वच्छता का महत्त्व' समझा ।
विद्यार्थियों को घर जाते वक्त विद्यालय की ओर से एक गुलाब का पौधा धन्यवाद और उम्मीद के रूप में दिया गया ।
पढ़ने हेतु :
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें