हिंदी दिवस पर हिंदी को पत्र | Hindi Diwas Par Hindi Ko Patra | Patra Lekhan |

हिंदी दिवस पर हिंदी को पत्र | हिंदी दिवस


नमस्ते पाठकों,
इस Blog में हिंदी भाषा का आभार व्यक्त करने हेतु, हिंदी को एक आभार पत्र लिखा गया है | हिंदी दिवस २०२३ का यह शुभ अवसर पाकर मैंने हिंदी भाषा को यह पत्र लिखा है | उम्मीद है कि आप यह पत्र पढ़कर मेरी भावनाओं से संलग्न होंगे | आभार पत्र २०२३ | Aabhar Patra 2023



Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas 2023 | Mrsuryawanshi.com





१४ सितंबर, २०२३

प्रिय हिंदी, 
सप्रेम नमस्कार ! 

hindi@gmail.com

आज आपका दिन है, आपको आपके दिन की ढेर सारी बधाईयाँ ।

हे हिंदी ! आपका मुझ पर बहुत एहसान है, उन एहसानो को व्यक्त करूं तो शब्द अधूरे रह जाएंगे; परंतु आप ही हो जिस कारण मेरा चेहरा खुशियों से भर जाता है । आप ही हो जिस कारण विद्यालय में मेरी बहुत तारीफ होती है । मेरे शिक्षक मुझे बहुत सारी शाबाशियाँ देते हैं । अगर मैं कहूँ कि आप ही के कारण मैं विद्यालय जाती हूँ तो यह भी अतिशयोक्ति न होगी । आप मुझे अपनी लगती हो, आप ही हो जो मुझे अपने विचारों को व्यक्त करने की पूरी आजादी देते हों । जब भी मैं कोई गलती करती हूँ, तो आप ही के कारण वह गलतियों को सुधारने में मुझे आनंद आता है । हिंदी, आप ही हो जिस कारण मुझे डाँट, डाँट नहीं लगती; क्योंकि शिक्षकों के उस डाँट में भी छिपी अपनेपन की भावना को मैं आसानी से भाप लेती हूँ । हिंदी, आप ही हो जो सभी भाषाओं और सभी विषयों को आसानी से समझने में मेरी मदद करती हो । आप न केवल विद्यालय में मेरे काम आती हो, बल्कि विद्यालय से बाहर भी आप ही मेरे सारे काम आसान बना देती हो । मुझे ऐसा लगता है कि आपके बिना मेरा जीवन अधूरा है । 

🙋 हमारे YouTube Channel से जुड़ने के लिए यहाँ Click कीजिए 👉 YouTube 🎥

हे हिंदी ! मैं आपके एहसानों को उतारने का प्रयत्न जरूर करूंगी । जब - तक जीवित हूँ तब - तक मैं आपके सम्मान में चार चाँद जरूर लगाऊँगी ।  

आपकी,
खुशी यादव
मलाड पूर्व,
मुंबई ।

khushi@gmail.com


अधिक पढ़ने हेतु :

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Apne Mitra Saheli Ko Deepavali Ki Chhuttiyon Me Apne Ghar Nimantrit Karane Vala Patra Likho | अपने मित्र / सहेली को दीपावली की छुट्टियों में अपने घर निमंत्रित करने वाला पत्र लिखो

Vriksha Aur Panchhi Ke Bich Ka Samvad | वृक्ष और पंछी के बीच का संवाद

Apne Vidyalaya Me Aayojit Vigyan Pradarshani Ke Udghatan Samaroh Ka Vritant Lekhan Karo | अपने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह का वृत्तांत लेखन