Hindi Vyakaran Karak Aur Karak Bhed | हिंदी व्याकरण कारक और कारक भेद

 हिंदी व्याकरण - कारक और कारक भेद


नमस्ते पाठकों,

कारक किसे कहते हैं ? कारक चिह्न और कारक के आठ भेद, जैसे : कर्ता कारक, कर्म कारक, करण कारक, संप्रदान कारक, अपादान कारक, संबंध कारक, अधिकरण कारक और संबोधन कारक आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करना हो, तो यह Hindi Vyakaran - Karak Aur Karak Bhed - Blog को जरूर पढ़िए


कारक
कारक | Karak | Mr. Suryawanshi 


Karak Kise Kahaten Hain ? / कारक किसे कहते हैं ?


कारक सीखने से पहले, यहाँ पर जो वाक्य दिए हैं इन वाक्यों में जो शब्द आएँ हैं उन शब्दों को हिंदी व्याकरण में क्या कहते है यह समझते है ।


पहला वाक्य है:


१) बुद्ध शांति का पाठ पढ़ाते हैं ।

 

इस वाक्य में बुद्ध, शांति, और पाठ यह शब्द संज्ञा है । का कारक चिह्न है और पढ़ाते हैं यह शब्द क्रिया है । 


२) मुझे बेर खाना है ।


दूसरे वाक्य में, मुझे यह शब्द सर्वनाम है । बेर शब्द संज्ञा है और खाना है यह शब्द क्रिया है । 


आप कहेंगे कि हम तो ' कारक ' सीख रहे थे । परंतु इन दोनों वाक्यों में कारक आया ही नहीं । 


ऐसा नहीं है पाठकों इन दोनों वाक्यों में कारक है ।


मैं आपको कारक की परिभाषा बताता हूँ, परिभाषा पढ़िए और इन वाक्यों में आए हुए कारक को समझने का प्रयास कीजिए ।


संज्ञा / सर्वनाम ही कारक है । फिर से एक बार संज्ञा / सर्वनाम ही ' कारक ' है । अर्थात कारक शब्द होते हैं और संज्ञा और सर्वनाम शब्द हीं कारक होते हैं । अब निम्नलिखित वाक्यों में आए हुए कारक शब्दों को जल्द से जल्द comments करके बताइए ।


प्रश्न : दिए गए वाक्यों से कारक खोजकर लिखिए ।


१) बुद्ध शांति का पाठ पढ़ाते हैं ।

२) मुझे बेर खाना है ।

३) अनिल पुस्तक पढ़ता है ।

४) साधु के लिए रोटी लाओ ।

५) दूल्हा घोड़े से गिर पड़ा ।


कारक पर बने हमारे YouTube Video के लिए यह Link है । Link पर Click कर Video देख सकते हैं । 

https://youtu.be/KJ44dhAHfqY?si=A72ZegMZTGC5s0V3


• अतिरिक्त ज्ञान:

संज्ञा:

१) किसी व्यक्ति, स्थान, गुण, दशा या वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं ।

२) नाम को ही संज्ञा कहते है । 


जैसे : लड़का, राम, नदी, पुस्तक, दया, मुंबई आदि । 


सर्वनाम: 

जो शब्द संज्ञा के बदले काम आए उसे सर्वनामा कहते हैं ।


जैसे: मैं, हम, तू, तुम, आप, वह, वे, उनकी, कोई, कुछ आदि । 


कारक भेद

हमने कारक किन शब्दों को कहते हैं यह समझा । अब कारक भेद को समझने का प्रयास करते हैं । कारक के कुल आठ भेद होते है जिन्हें हम


१) कर्ता कारक

२) कर्म कारक

३) करण कारक

४) संप्रदान कारक

५) अपादान कारक

६) संबंध कारक

७) अधिकरण कारक

८) संबोधन कारक


आदि अलग - अलग नामों से जानते हैं ।


हमने यह समझा था कि संज्ञा/सर्वनाम को ही कारक कहते है । यही संज्ञा और सर्वनाम कभी कर्ता कारक बनते है, कभी कर्म कारक, तो कभी करण कारक ।


कौनसे संज्ञा / सर्वनाम कर्ता कहलाएंगे, कौनसे संज्ञा / सर्वनाम कर्म, कारण, संप्रदान, अपदान, अधिकरण या संबोधन कारक कहलाएंगे यह जानने के लिए निम्नवत जानकारी को पढ़िए । 


कर्ता कारक किसे कहते है ? 


कर्ता कारक का अर्थ है, वह संज्ञा या सर्वनाम शब्द जो क्रिया करे । फिर से एक बार ' कर्ता कारक: वह संज्ञा / सर्वनाम शब्द जो क्रिया करता है, उसे कर्ता कारक कहते है । '


पहला वाक्य है: 


१) मनोज आम खा रहा है ।

२) आफिया पढ़ेगी ।

३) हमने राजा को देखा ।


पहले वाक्य में खाने की क्रिया हो रही है । और यह खाने की क्रिया कर कौन रहा है ? - मनोज । जो भी क्रिया करे, वह कर्ता कारक । इसलिए मनोज यह संज्ञा शब्द है कर्ता कारक । 


दूसरा वाक्य है - आफिया पढ़ेगी ।


इस वाक्य में एक क्रिया जो भविष्य में होगी, यह बताया जा रहा है । कौनसी क्रिया भविष्य में होगी ? - पढ़ने की क्रिया । और यह पढ़ने की क्रिया करेगा कौन ? आफिया । जो भी क्रिया करे, वह कर्ता कारक । इसलिए आफिया यह संज्ञा शब्द है कर्ता कारक । 


तीसरा वाक्य है - हमने राजा को देखा । 


इस वाक्य में एक क्रिया, जो हो चुकी है उसके बारे में बताया जा रहा है । कौनसी क्रिया हो चुकी है ? देखने की क्रिया । इस क्रिया को किया किसने ? - हमने । जो भी क्रिया करे, वह कर्ता कारक । इसीलिए - हम यह सर्वनाम शब्द है, कर्ता कारक होगा । 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको कर्ता कारक समझ आया होगा । निम्नलिखित वाक्यों में आए हुए कर्ता कारकों को पहचानकर Comments कीजिए । कोई शंका हो या कोई सुझाव हो, तो हमें Comments कर के जरूर बताइए । 


प्रश्न: निम्नलिखित वाक्यों से कर्ता कारक पहचानकर लिखिए ।


१) दर्जी कपड़ा सिला रहा है । 

२) शिक्षक ने पाठ पढ़ाया था ।

३) वह विद्यालय जाएगा ।

४) मैंने पेड़ गिरा दिया । 

५) रेलगाड़ी चली गई । 


कर्ता कारक के लिए हमारे YouTube channel की Link यहाँ दी गई है । Link पर Click कर video देखिए ।

https://youtu.be/SeZ3yK16S-E?si=uxUGDuCmEUtps6EP


कर्म कारक किसे कहते है ? 


क्रिया का असर जिस कारक पर पढ़े उस कारक को कर्म कारक कहते है ।


वह संज्ञा / सर्वनाम शब्द जिसके ऊपर क्रिया का प्रभाव ( असर ) पढ़ता है । उसे कर्म कारक कहा जाता है । 


जैसे:

१) मोहन सब्जी काट रहा है ।

२) पुलिस चोर को पकड़ेगी ।

३) माँ ने बेटे को लड्डू खिलाया ।


इस वाक्य में काटने की क्रिया हो रही है और यह क्रिया कर कौन रहा है ? मोहन । जो भी क्रिया करे वह कर्ता कारक इसलिए मोहन यह शब्द हुआ कर्ता कारक । काटने की जो क्रिया हो रही है उसका असर किस पर पड़ रहा है ? सब्जी पर । जो सब्जी पहले पूर्ण रूप में थी काटने के बाद वह टुकड़ों में नजर आएगी । अर्थात क्रिया का असर सब्जी पर पड़ेगा, इसलिए क्रिया का असर जिस शब्द पर पड़े वह शब्द कर्म कारक कहलाएगा । इस वाक्य में सब्जी पर असर पड़ेगा इसलिए सब्जी यह संज्ञा शब्द है कर्म कारक ।


दूसरा वाक्य है,


पुलिस चोर को पकड़ेगी ।


इस वाक्य में पकड़ने की क्रिया करेगा कौन ? पुलिस । जो क्रिया करे वह कर्ता कारक इसलिए पुलिस यह संज्ञा शब्द हुआ कर्ता कारक और यह पकड़ने की क्रिया जो होगी उसका असर किस पर पड़ेगा ? चोर पर । आज जो आजाद घूम रहे है पकड़ने के बाद वह जेल के अंदर नजर आएंगे । इसलिए पकड़ने कि जो क्रिया होने वाली है उसक असर चोरों पर पड़ेगा । इसलिए चोर यह संज्ञा शब्द हुआ, कर्म कारक ।


तीसरा वाक्य है,


माँ ने बेटे को लड्डू खिलाया । 


इस वाक्य में जो खिलाने की क्रिया हुई है उसक असर किस पर पड़ा ? बेटे पर की लड्डू पर । माँ ने खिलाने की क्रिया की थी और खिलाने का असर बेटा और लड्डू दोनो पर पड़ा । कैसे ? बेटे का पेट पहले खाली था खिलाने की क्रिया से अब वह भर चुका है और पहले जो लड्डू था अब वह लड्डू नहीं रहा इसलिए खिलाने का असर बेटा और लड्डू दोनो पर पड़ा । क्रिया का असर जिस पर पड़े वह शब्द है कर्म कारक इसलिए बेटा और लड्डू यह दोनो शब्द है कर्म कारक ।


कर्म कारक के भेद 


कर्म कारक के दो भेद होते है, जिसे सजीव कर्म और निर्जीव कर्म भी कहा जाता है । ' किसको ' इस शब्द से आप क्रिया को सवाल पूछोगे तो जो उत्तर आएगा वह सजीव कर्म होगा ।


जैसे: 


१) माँ ने बेटे को लड्डू खिलाया । 


किसको खिलाया ? बेटे को । बेटा यह संज्ञा शब्द सजीव कर्म हुआ । और ' क्या ' इस शब्द से, क्रिया को सवाल पूछोगे, तो जो उत्तर आएगा वह निर्जीव कर्म होगा ।


जैसे:


१) माँ ने बेटे को लड्डू खिलाया ।


क्या खिलाया ? तो उत्तर आया, लड्डू । लड्डू यह संज्ञा शब्द है, निर्जीव कर्म । 


परीक्षा में आपको सजीव कर्म कारक और निर्जीव कर्म कारक ऐसे नहीं लिखना होता । इसलिए याद रखिए ' क्रिया का असर जिस कारक पर पढ़े उस कारक को कर्म कारक कहते है । '


कर्म कारक पर प्रश्न :


यहां पर कुछ वाक्य दिए गए है इन वाक्यों से कर्म कारक खोजने का प्रयास कीजिए । उत्तरों को comments करना न भूलिए । कोई शंका हो, तो हमें comments कर के जरूर बताइए ।


१) राम ने रावण को मारा ।

२) किशोर ने राजेश को पुस्तक दी । 

३) माँ मुझे उपहार देगी । 

४) रोहन पतंग उड़ाता है ।

५) पक्षी दाना चुगते है । 


कर्म कारक के लिए हमारे YouTube channel की Link यहाँ दी गई है । Link पर Click कर video देखिए ।


https://youtu.be/Md_H3EShOZo


करण कारक:


[ मान लेते है, एक व्यक्ति साइकिल से कही जा रहा है और मान लेते है एक व्यक्ति चाकू से सब्जी काट रही है ।  ]


अब यहां एक व्यक्ति है जो कही जा रहा है । मान लेते है उसका नाम मोहन है और वह बाजार जा रहा है । यहां एक व्यक्ति सब्जी काट रहा है । मान लेते है, वह मां है । 


अब सवाल यह है कि मोहन बाजार जाने के लिए कौनसे साधन का उपयोग कर रहा है ? और मां किसकी सहायता से सब्जी काट रही है ? 


अर्थात जाने की और काटने की क्रिया करने के लिए किस की मदद ली जा रही है ? कौनसे साधन का उपयोग हो रहा है ? 


याद रखिए क्रिया करने के लिए जिस साधन का उपयोग होता है या क्रिया जिसके मदद से की जाती है उस साधन को ' करण कारक ' कहते है ।


' कर्ता जिस साधन द्वारा क्रिया करता है उसे करण कारक कहते है । ' 


यहां पर मोहन बाजार जाने की क्रिया के लिए साइकिल का उपयोग कर रहा है । और मां सब्जी काटने की क्रिया के लिए चाकू का उपयोग कर रही है । अर्थात क्रिया करने के लिए साइकिल और चाकू इन चीजों की मदद ली जा रही है ।  फिर से एक बार क्रिया करने के लिए जिस साधन का उपयोग होता है उस साधन को करण कारक कहते है इसलिए साइकिल और चाकू यह शब्द है, करण कारक । 


यहां पर कुछ वाक्य दिए गए है वाक्यों में किसकी मदद से क्रिया हो रही है यह समझिए । आपके उत्तर हम तक जरूर पहुंचाहिए ।


प्रश्न : निम्नलिखित वाक्यों से करण कारक खोजकर लिखिए : 


१) लकड़हारे ने कुल्हाड़ी द्वारा पेड़ की कटाई की । 

२) राम ने रावण को बाण से मारा । 

३) पक्षी पंखों द्वारा उड़ान भरते है । 

४) चित्रकार ने ब्रश से चित्रकारी की । 

५) मैंने कलम से पत्र लिखा । 


करण कारक के लिए हमारे YouTube channel की Link यहाँ दी गई है । Link पर Click कर video देखिए ।


https://youtu.be/fJAfngr5ukc


( अन्य कारकों के विषय में जानकारी जल्दी ही दी जाएगी ) 


• Blog: Mrsuryawanshi.com

• YouTube: Mr. Suryawanshi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Apne Mitra Saheli Ko Deepavali Ki Chhuttiyon Me Apne Ghar Nimantrit Karane Vala Patra Likho | अपने मित्र / सहेली को दीपावली की छुट्टियों में अपने घर निमंत्रित करने वाला पत्र लिखो

Vriksha Aur Panchhi Ke Bich Ka Samvad | वृक्ष और पंछी के बीच का संवाद

Apne Vidyalaya Me Aayojit Vigyan Pradarshani Ke Udghatan Samaroh Ka Vritant Lekhan Karo | अपने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह का वृत्तांत लेखन