Shabd Yugm Hindi Vyakaran | शब्द युग्म हिंदी व्याकरण | Mr Suryawanshi
शब्द - युग्म
नमस्ते पाठकों,
इस ब्लॉग में आपको शब्द - युग्म [ Shabd Yugm ] के विषय में जानकारी मिलेगी । शब्द - युग्म किसे कहेंगे ? शब्द - युग्म के प्रकार और योजक चिह्न ( Hyphen ) के विषय में आवश्यक जानकारी भी आपको प्राप्त होगी ।
शब्द - युग्म | Shabd Yugm | Mr. Suryawanshi |
शब्द - युग्म का अर्थ :
शब्द - युग्म अर्थात शब्दों की जोड़ियां । अर्थात बोलते या लिखते समय हम शब्दों को कभी - कभी जोड़ियों में प्रयोग करते है ।
जैसे:
१) मुझे कभी नहीं कहा गया ।
२) पुलिस पूछ - ताछ करने लगी ।
यहां पर दो वाक्य दिए गए है । पहले वाक्य में कोई भी शब्द जोड़ियों में प्रयोग नहीं हुआ है । परंतु दूसरे वाक्य में पूछ - ताछ शब्द जोड़ी में आया है ।
३) मेहमानों का खाना - पीना हो गया था ।
इस वाक्य में खाना - पीना शब्द जोड़ी में आया है ।
हम कह सकते है कि शब्द - युग्म मतलब जोड़ियों में आने वाले शब्द और शब्द - युग्म मतलब योजक चिह्न अर्थात Hyphen ( हाइफन ) से जुड़े शब्द ।
योजक चिह्न:
शब्द - युग्म के बीच जो विराम चिह्न लगा है उसे योजक चिह्न अर्थात Hyphen ( हाइफन ) कहते है ।
शब्द - युग्म के प्रकार :
शब्द - युग्म के कई प्रकार होते है ।
जैसे -
१) समानार्थक शब्द - युग्म :
समान अर्थ वाले शब्दों की जोड़ियों को समानार्थक शब्द - युग्म कहा जाता है ।
जैसे -
धन - दौलत
शादी - ब्याह
घूमना - फिरना
२) विपरीतार्थक शब्द - युग्म :
विलोम शब्दों की जोड़ियों को विपरीतार्थक शब्द - युग्म कहा जाता है । विलोम अर्थात विरुद्धार्थी शब्द
जैसे-
अच्छा का विलोम है बुरा ।
खाना का विलोम है पीना ।
उसी तरह से -
अच्छा - बुरा
खाना - पीना
हार - जीत
लेन - देन
लाभ - हानि
३) सार्थक - निरर्थक शब्द - युग्म :
इस शब्द - युग्म में पहला शब्द सार्थक होता है और दूसरा शब्द निरर्थक ।
सार्थक अर्थात जिसका कोई अर्थ हो और निरर्थक अर्थात जिसका कोई अर्थ न हो ।
खाना - वाना शब्द में खाना शब्द का अर्थ है परंतु वाना का कोई अर्थ नहीं होता ।
उसी तरह से -
खाना - वाना
घर - वर
कागज - वागज
लूट - पाट ।
इन में पहले शब्द का अर्थ है इसीलिए सार्थक और दूसरे शब्द का अर्थ नहीं है इसलिए निरर्थक । इसीलिए इन्हें सार्थक - निरर्थक शब्द युग्म कहा जाता है ।
४) पुनरुक्त शब्द - युग्म :
इस शब्द - युग्म में शब्दों की पुनरावृति होती है । अर्थात शब्दों का repetition होता है ।
जैसे -
घर - घर
सच - सच
कोना - कोना
अलग - अलग
५) निरर्थक शब्द - युग्म :
इस शब्द - युग्म में ध्वनि अर्थात आवाज वाले शब्दों की जोड़ियां होती है । दोनो ही शब्दों का कोई अर्थ नहीं होता ।
जैसे -
टिप - टिप
धड़ - धड़
फड़ - फड़
६) पाँच प्रकार के अलावा शब्द - युग्म :
इन पाँच प्रकार के अलावा कुछ शब्द - युग्म होते है जो योजक चिह्न अर्थात hyphen ( हाइफन ) से जुड़े होते है ।
जैसे -
छोटी - सी
भीगा - सा
योजक चिह्न और निर्देशक चिह्न में अंतर :
योजक चिह्न और निर्देशक चिह्न दोनों दिखने के लिए समान दिखते है परंतु योजक चिह्न का आकार छोटा होता है और निर्देशक चिह्न का आकार बड़ा होता है ।
परिच्छेद में योजक चिह्न की खोज :
शब्द युग्म | Shabd Yugm |
यहां पर दो - चार, धीरे - धीरे, हौले - से, सिहरन - सी आदि शब्दों में योजक चिह्न लगा है । परंतु बोली - " लो और बोली - " क्या ; यहां पर जो लगा है वह योजक चिह्न नहीं है । यह निर्देशक चिह्न है । इस परिच्छेद में निर्देशक चिह्न और योजक चिह्न एक ही आकार के दिए गए है । हमें याद रखना है कि योजक चिह्न का आकार छोटा होता है और निर्देशक चिह्न का आकार बड़ा । योजक चिह्न शब्दों की जोड़ियों में लगाते है और निर्देशक चिह्न किसी के द्वारा बोली गई बात को निर्देशित करने के लिए ।
मैं उम्मीद करता हूं कि शब्द - युग्म पर लिखा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा । शब्द - युग्म पर बने हमारे YouTube Video के लिए यहां क्लिक कीजिए ।
धन्यवाद ।
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें